WELCOME
amazon
Z. अक्षर के नाम वाले लोग दिल के बहुत साफ और अच्छे होते है।
जिनका नाम अंग्रेजी के 'Z' अक्षर से शुरू होता है, वो इंसान बेहद ही सरल स्वभाव वाला है। बनावटीपन से दूर रहने वाले इस नाम के लोगों को दिखावा अच्छा नहीं लगता है। धीर-गंभीर प्रवृत्ति के ये लोग सीधे-सादे होते हैं। अपनी बात को स्पष्ट कहने वाले ये लोग कभी किसी को धोखा नहीं दे सकते हैं।